नई पुस्तकें >> नेटिव अमेरिका की लोक कथाएँ नेटिव अमेरिका की लोक कथाएँडॉ. नीलाक्षी फुकन
|
0 |
इस पुस्तक में संग्रहित सारी लोक कथाएँ अमेरिका के नेटिव अमेरिकन यानी आदिवासियों की जीवन-शैली पर आधारित कथाएँ हैं। इन संग्रहित लोक कथाओं का चुनाव विशिष्ट संरचनात्मक शैलियों पर ध्यान केन्द्रित करके किया गया था। व्यक्तिगत रूप से, मैं बचपन से ही लोक कथाओं, खासकर काल्पनिक कहानियों, परियों की कथाओं के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ी कथाओं के प्रति काफी आकर्षित रही। लेकिन पृथ्वी के दूसरे कोनों में प्रसिद्ध रॅपन्ज़ेल जैसी परिकथाओं के साथ-साथ अलास्का राज्य में बसे खासकर एस्किमो के जीवन पर आधारित कहानियों ने कब से हृदय के कोनों को घेर लिया था पता ही नहीं चला। मन हमेशा चंचल होता चला गया था पृथ्वी के दूसरे कोने में स्थित इन स्थानों की मानव-परम्परा को देखने के लिए, अनजान लोगों को तथा अनदेखी संस्कृतियों को जानने व परखने के लिए और उनके सांस्कृतिक पहलुओं को समझने के लिए। बचपन के इन सपनों को साकार रूप लेते हुए तब देखा जब वास्तव में मुझे इन स्थानों में परिभ्रमण करने का मौका मिला और एक बार फिर उन आशाओं ने हृदय को घेर लिया कि यहाँ की लोक कथाओं को एक बार फिर से स्मृतियों के गहरों से निकालकर वास्तविक स्थल पर उतारूं और आत्मसात कर पाऊँ।
इस पुस्तक में शामिल की गयी लोक कथाओं की चुनते समय मैने कई विषयों पर विशेष रूप से ध्यान दिया था। पहली बात इस पुस्तक के मुख्य उद्देश्य के साथ जुड़ी हुई है जो नेटिव अमेरिका के मूल निवासियों यानी यहाँ के आदिवासियों की लोक-संस्कृतियों, लोक-परम्पराओं, रीति-रिवाज़ों, जीवन-शैलियों, मान्यताओं और जीवन-दर्शन को सम्मानपूर्वक उपस्थापन कर उनसे हिन्दी-उर्दू के पाठकों के साथ-साथ दक्षिण एशियाई पाठकों को अवगत कराना है।
|